रांची, जून 27 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज डेगाडेगी पथ पर जोभीया पुल का पहुंच पथ क्षतिग्रस्त हो गया है। पहुंच पथ क्षतिग्रस्त होने से पुल की रेलिंग भी धंस सकता है। स्थिति ऐसा है कि पुल के पहुंच पथ पर बने गड्ढे और उसमें जमा बरसाती पानी और दिन- ब- दिन गड्ढे की बढ़ती गहराई इन दिनों राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को पता ही नहीं चलता की गड्ढे की गहराई कितना है। वहीं गुजरने वाले राहगीरों को उठने वाले कीचड़ से पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को अपने कपड़े बचाना भी मुश्किल हो जाता है । हेसालौंग टेना मोड़ से डेगाडेगी जाने वाला यह सड़क लातेहार जिले को जोड़ता है, जिससे होकर डुमारो पंचायत के लोग गुजरते हैं और इसी सड़क पर वाई बीएन गुरुकुलम स्कूल, जागृति विहार, डेगाडेगी पर्यटन स्थल भी अवस्थित है। कुछ मह...