रांची, अप्रैल 3 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र में इन दिनों जंगलों में आगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। जंगलों में अगलगी से न केवल पर्यावरण को गंभीर क्षति हो रही है, बल्कि वन्यजीवों की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। जंगलों में लगी आग के कारण हरे-भरे जंगल राख में तब्दील हो रहे हैं। वहीं काफी संख्या में पेड़- पौधे झुलस गए हैं। क्षेत्र के दुल्ली,केदल,लपरा,हेसालोंग,मायापुर,नवाडीह, पियारटांड, धमधमिया और अगरवा सहित कई क्षेत्रों के जंगलों में प्रतिदिन आग की लपटें दिखाई दे रही है। इस अगलगी के चलते अनेक छोटे जीव-जंतु, पक्षी और वन्यजीव आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। प्राकृतिक आवास नष्ट होने से कई वन्यजीव अपनी जगह छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। पर्यावरण पर दीर्घकालिक प्रभाव साफ दिखाई दे रहे हैं। जैसे मिट्टी की उर्व...