रांची, अप्रैल 13 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज स्थित श्रीरामनगर स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती का पावन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर भक्तों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्प, सिंदूर और प्रसाद अर्पित किया। हरि कीर्तन और भजनों की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों के द्वारा प्रस्तुत कीर्तन और भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमान जी सहित अन्य देवी-देवताओं की आरती की गई। इसके पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। महाआरती और प्रसाद वितरण में नीतीश कुमार, विक्रम कुमार, राजकुमार शर्मा, अंकित कुमार, र...