रांची, जून 4 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के बघमरी गांव में इस वर्ष भी 5 जून को गंगा दशहरा मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। मेला नदी किनारे पारंपरिक विधि-विधान के साथ संपन्न होगा। मेला को लेकर समिति की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नदी तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन से होगी। इसके बाद दोपहर में मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। मेला में आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों लोग भाग लेंगे। खाने-पीने की दुकानों के साथ श्रृंगार, परंपरागत मिठाइयों की दुकानें भी सजेंगी। विशेष आकर्षण के रूप में खोड़हा सांस्कृतिक दलों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मेला का उद्घाटन रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार द्वारा किया जाएगा। मेला को सफल बनाने में अनंत राम, लखन भगत, पंचम लोहरा, ...