रांची, अगस्त 1 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के बघमरी स्थित दामोदर नदी पर बना पुल अब क्षतिग्रस्त होने लगा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। यह पुल रांची जिले के खलारी और लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड को जोड़ने वाला लपरा पंचायत अंतर्गत बाघमरी के पास दामोदर नदी पर स्थित सड़क पुल जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। पुल की दोनों ओर की रेलिंग दिनों दिन टूटती जा रही है, जबकि पुल के ऊपर बनी सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों और स्कूली छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह पुल रांची को चतरा, लातेहार, डाल्टेनगंज गया को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग है। जो लगभग 10 वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ था। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। इसी रास्ते से आधा दर्जन स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं...