रांची, जुलाई 8 -- मैकलुस्कीगंज प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसानों ने धनरोपनी कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि मानसून की स्थिति इस साल अच्छी रहने के बाद भी खलारी और मैकलुस्कीगंज क्षेत्र में अबतक धनरोपनी में तेजी नहीं आई है। जुलाई के शुरूआती दिनों में छिटपुट ढंग से धनरोपनी शुरू हो पायी है। मंगलवार को लपरा पंचायत के लरबेधवा में कई किसानों ने धनरोपनी शुरू किया। किसान रामलखन भगत ने बताया कि उन्होंने पहले ही धान का बीज लगाया था, जो इस बारिश में रोपनी के लिए तैयार हो चुका है। इसलिए रोपनी का कार्य शुरू हो गया है। वहीं किसान शिवदयाल गंझु ने बताया कि इस साल जून माह में अच्छी बारिश हुई है। मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून तक जिले में अत्यधिक बारिश हुई। वैसे अधिक बारिश के चलते किसान को धान का बिचड़ा खेतों में डालने में विलंब हुआ...