रांची, दिसम्बर 31 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान बुधवार को तीन डिग्री पहुंच गया। बुधवार की सुबह लोग घरों से उठे तो देखा कि खेत-खलिहान में ओस की बूंदें जमकर सफेद चादर की तरह दिख रही हैं। कई जगह पुआल पर ओस की बूंदें बर्फ की तरह जमी हुई थी। तापमान गिरने के कारण ठंड और शीतलहरी का सितम जारी है। लोग चौक-चौराहों पर अलाव तापने के लिए मजबूर हैं। साथ ही सुबह-शाम घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...