रांची, जनवरी 13 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज का तापमान मंगलवार को एक डिग्री पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह गोर्डन गेस्ट हाउस में एक डिग्री तापमान मापा गया। वहीं लिटिल स्टार अकादमी और राणा कंट्री कॉटेज में भी एक डिग्री तापमान मापा गया। मंगलवार की सुबह जब लोग घरों से निकले तो चारों ओर कड़ाके की ठंड और कनकनी छाई हुई थी। कड़ाके की ठंड में सुबह-शाम मैकलुस्कीगंज के लोग आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते रहे। इससे पहले सोमवार को भी मैकलुस्कीगंज का तापमान एक डिग्री था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...