नई दिल्ली, मई 25 -- भारतीय घरों में नमकीन आपको आसानी से मिल जाएगी। वैसे तो बाजार में तरह-तरह की नमकीने आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग घर पर बनी नमकीन ही खाना पसंद करते हैं। अगर आप भी घर पर नमकीन बनाना पसंद करती हैं तो आज मैकरोनी से टेस्टी मसालेदार कुरकुरे पास्ता नमकीन बनाकर ट्राई करें। चाय के साथ इस नमकीन का स्वाद काफी अच्छा लगता है।मसाला पास्ता नमकीन बनाने के लिए आपको चाहिए- -1 कप मैकरोनी पास्ता -1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर -1 बड़ा चम्मच मैदा -स्वादानुसार नमक -1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -1 छोटा चम्मच चाट मसाला -1 छोटा चम्मच काला नमक -1 छोटा चम्मच सूखा अमचूर पाउडर -1 छोटा चम्मच सूखा पुदीना पाउडर -तलने के लिए तेलकैसे बनाएं मसाला पास्ता नमकीन इस नमकीन को बनाने के लिए मैकरोनी पास्ता को उबालें। इसके लिए एक बर्तन में पानी गर्मी करें...