पटना, नवम्बर 5 -- बिहार चुनाव के सियासी रण में परिवार के रिश्ते-नाते भी आमने-सामने आ गए हैं। महुआ विधानसभा सीट से अपनी खुद की पार्टी (जनशक्ति जनता दल) बनाकर चुनाव लड़ कर रहे तेज प्रताप यादव को लेकर उनकी बड़ी बहन मीसा भारती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि तेज प्रताप को जब आरजेडी से बाहर निकाला गया, तो उन्होने अपना एक दल (जेजेडी) बना लिया। जिसके वे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। ये सच्चाई है, और एक सच्चाई ये भी है कि वे मेरे छोटे भाई हैं।तेज प्रताप को मेरा आशीर्वाद- मीसा भारती उन्होने कहा कि बड़ी बहन होने के नाते उनको भी मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद है। लेकिन महुआ की जनता तय करेगी, कि क्या करना है, क्या नहीं करना है। मैं दूसरे दल में हूं, वे दूसरे दल में हैं। लेकिन खून का रिश्ता है। इस बात को भी नहीं नकार सकती ह...