भोपाल, अगस्त 8 -- हैलो... मैं मध्य प्रदेश का ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं, ये बोल एक शातिर शख्स के हैं, जिसने यूपी के डिप्टी सीएम को फर्जी मंत्री बनकर कॉल लगा दिया। उसका मकसद था एक आरोपी को बचाना, लेकिन उसकी यह चालाकी उसी पर भारी पड़ गई। आरोपी के पास से ऊर्जा मंत्रीडिप्टी सीएम से की ये मांग बात शुरू हुई जब अंकित सिंह परिहार नाम के शख्स ने मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के नाम से यूपी के डिप्टी सीएम को फोन किया। उसने ट्रूकॉलर पर अपनी प्रोफाइल को इस तरह सेट किया था कि उसका नंबर प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम से दिखे, साथ ही प्रोफाइल फोटो भी मंत्री जी की थी। फोन पर उसने रौब झाड़ते हुए पुलिस को एक लड़की भगाने के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने और एक हलका चौकी इंचार्ज को तुरंत हटाने की सिफारिश की। पहले तो उसकी बातों से ऐसा लगा कि शायद कोई बड़ा ...