लखनऊ, फरवरी 21 -- यूपी विधानसभा सत्र के चौथे दिन चालू सदन से विधायकों के निकलने पर स्पीकर सतीश महाना भड़क गए। लंच बाद सदन में विधायकों की संख्या में कमी देखकर स्पीकर ने मौजूद विधायकों को चेताया। उन्होंने कहा, मैं यहां विधायकों की हाजिरी लगाने के लिए नहीं बैठा हूं। ज्यादातर विधायक अपनी-अपनी समस्या की पर्ची बताकर निकल गए हैं। मेरे पास सभी विधायकों की लिस्ट है। इस पर सपा विधायक ने सदन को छह बजे तक चलाने का आग्रह किया तो स्पीकर महाना बोले, मैं ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं बनाना चाहता कि आप लोग चले जाएं और मैं यहां बैठा रहूं। शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा था। नेता पक्ष और विरोधी दल एक-दूसरे से जवाब-जवाब कर रहे थे। इसी बीच कुछ विधायक सदन छोड़कर चले गए और अपनी-अपनी समस्या की पर्ची पकड़ा गए। लंच के बाद स्पीकर महाना जब सदन में पहुंचे तो विधायक...