नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सलमान खान, शाहरुख खान जैसे एक्टर को अपने इशारों पर नचाने वाले डांस कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने हाल में अमिताभ बच्चन की फिल्म हम के आइकॉनिक सॉन्ग 'जुम्मा चुम्मा दे दे' के शूटिंग के दौरान का किस्सा याद किया है। चिन्नी ने बताया कि पहले अमिताभ इस डांस सॉन्ग के स्टेप पर परफॉर्म करने के लिए तैयार नहीं थे। उनके मुताबिक ये डांस स्टेप उनकी पर्सनालिटी पर भद्दे लग सकते थे। खुद चिन्नी प्रकाश ने पूरा डांस कर दिखाया था। बाद में जया बच्चान ने भी अपना रिएक्शन।ऐसे शूट हुआ था अमिताभ का जुम्मा चुम्मा सॉन्ग फ्राइडे टॉकीज से बात करते हुए चिन्नी प्रकाश ने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने से जुड़ा किस्सा बताया। उन्होंने कहा, "यह गाना मुझे अमिताभ बच्चन ने अपनी वैनिटी वैन में सुनाया था। उन दिनों सिर्फ दो वैनिटी वैन हुआ करती थीं, एक अमिताभ बच्चन ...