नई दिल्ली, जून 10 -- पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को हाल ही में आईपीएल 2025 फाइनल में 6 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने फाइनल में 190/9 का स्कोर बनाया और पंजाब की टीम 7 विकेट गंवाकर 184 रन ही जुटा सकी। पीबीकेएस के 24 साल के बल्लेबाज नेहल वढेरा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 18 गेंदों में 15 रन ही बना पाए थे। उन्होंने एक छक्का लगाया। पांचवें नंबर पर आए वढेरा को अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में पवेलियन भेजा, जिसके बाद पीबीकेएस खिताबी मुकाबले में पिछड़ती चली गई। वढेरा ने अब फाइनल में हार के लिए खुद को दोषी करार दिया है। उन्होंने अपनी सबसे बड़ी गलती बताई है। दरअसल, वढेरा से हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या फाइनल में दूसरी पारी में पिच बदल गई थी? बल्लेबाज ने जवाब में...