नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- शाहरुख खान की साल 2004 में आई फिल्म मैं हूं ना उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। शाहरुख खान की इस फिल्म में अमृता राव, जायेद खान, सुष्मिता सेन और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में अमृता राव के रोल के लिए पहले किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया था। हालांकि, शूट से दो हफ्ते पहले उस एक्ट्रेस ने कहा कि वो शूट पर नहीं आ पाएंगी जिसके बाद गौरी खान के कहने पर फराह खान ने अमृता का ऑडिशन लिया। अमृता राव के घर पहुंचीं फराह खान अपने लेटेस्ट कुकिंग व्लॉग में फराह खान अमृता राव के यहां पहुंचीं। इसी दौरानव उन्होंने अमृता राव की कास्टिंग का किस्सा याद किया। फराह ने बताया, "शूट शेड्यूल फिक्स था, डार्जलिंग में जगहें बुक थीं- लेकिन मेरे पास हिरोइन नहीं थी। हमने पहले आयशा टाकिया को कास्ट किया था, लेकिन वो इम्तियाज अली ...