नई दिल्ली, मार्च 14 -- हमने आम तौर पर स्कूल में गलती हो जाने पर बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते देखा है। हालांकि एक स्कूल में हेडमास्टर ही स्टूडेंट्स के अनुशासन और पर्फॉर्मेंस को लेकर इतना परेशान हो गए कि स्टूडेंट्स के सामने कान पकड़कर 50 उठक बैठक लगा डाले। उन्होंने कहा कि अब ना हम बच्चों को डाट सकते हैं और ना ही मार सकते है, फिर भी उनको पढ़ाना है। ऐसे में जो भी दोष है हमारा ही है और इसकी सजा भी हम ही ले लेते हैं। हेडमास्टर जब सुबह की सभा में उठा-बैठक लगाने लगे तो स्टूडेंट्स भी भावुक हो गए और उनसे ऐसा ना करने की अपील करने लगे। मामला आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिला परिषद हाईस्कूल का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स की सभा में खड़े हेडमास्टर लेटकर बच्चों को दंडवत करते हैं। उनके बगल एक स्टूडेंट भी ख...