नई दिल्ली, मार्च 13 -- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन एक भावुक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा गर्व के साथ कनाडाई रहेंगे। उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कनाडा को अमेरिका में मिलाने की धमकी दे रहे थे और ट्रूडो को तंज कसते हुए गवर्नर ट्रूडो कह रहे थे। ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं कनाडाई लोगों पर गर्व करता हूं। मुझे खुशी है कि मैंने ऐसे देश की सेवा की, जहां लोग सही के लिए खड़े होते हैं, हर चुनौती का सामना करते हैं और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे का साथ देते हैं। यह मेरा आखिरी दिन जरूर हो सकता है, लेकिन मैं हमेशा निडर और गर्व से कनाडाई रहूंगा। मेरा आपसे बस यही निवेदन है कि चाहे दुनिया कोई भी चुनौती दे, आप हमेशा वही बने रहें जो आप हैं।"

ह...