नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- गोवा के मशहूर 'Birch by Romeo Lane' नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद फरार चल रहे अजय गुप्ता को मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्ता को दिल्ली के लाजपत नगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन में भर्ती होने के बाद पकड़ा गया। अधिकारियों के मुताबिक, गुप्ता को उनका ड्राइवर हरियाणा नंबर प्लेट वाली इनोवा कार से अस्पताल लेकर पहुंचा था। जब गुप्ता से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर हूं" एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब गुप्ता से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ लूथरा भाइयों का स्लीपिंग पार्टनर हूं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।" आपको बता दें कि गुप्ता के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि गोवा पुलिस उनकी तलाश में उनके घर पहुंची ...