नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- बीसीसीआई ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। टीम में कई फेरबदल हुए। हालांकि, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को स्क्वॉड में एक बात काफी खटकी। उनका मानना है कि भारतीय सिलेक्टर्स को धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज सीरीज में आराम देना चाहिए था। इरफान ने कहा कि अगर मैं सिलेक्टर होता तो बुमराह की जगह एक यंग फास्ट बॉलर को मौका देता ताकि वह भविष्य के लिए तैयार हो सके। 31 वर्षीय बुमराह फिलहाल टी20 एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं, जिसके फाइनल में भारत एंट्री कर चुका है। फाइनल के चार दिन बाद वेस्टइंडीज सीरीज (2 अक्टूबर से) शुरू होगी। 40 वर्षीय इरफान ने भारतीय टीम की घोषणा के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड मे...