नई दिल्ली, फरवरी 13 -- टीम इंडिया को उस वक्त 440 वोल्ट का झटका लगा, जब धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। वह पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। संभावना जताई जा रही थी कि बुमराह 19 फरवरी से शूरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो सकते हैं लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय फैंस का दिल तोड़ने वाली जानकारी दी। बीसीसआई ने अपडेटेड भारतीय स्क्वॉड से बुमराह का नाम हटा दिया। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में पेसर हर्षित राणा आए हैं। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने अब बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंग्लैंड का तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद कहा कि बुमराह की कमी हमेशा खलेगी। कोच को हर...