नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- बॉलीवुड एक्टर कुलभूषण खरबंदा को कई फिल्मों में देखा होगा। 70 और 80 के दशक में तो उनका अलग ही दबदबा था। कभी को शान के विलेन बन जाते तो कभी अर्थ के धोखेबाज पति। पिछले कुछ सालों में उन्हें वेब सीरीज मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भैया के पिता बाउजी के किरदार में देखा गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कुलभूषण के सफल करियर में सलमान खान के पिता सलीम खान का बड़ा हाथ है? एक वो दौर था जब सलीम खान को कुलभूषण की तलाश थी। सलीम खान की तलाश दरअसल, कुलभूषण खरबंदा ने थिएटर की दुनिया में एक्टिंग का कदम रखा था। बाद में उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म मंथन में ईमानदार सरपंच का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने अर्थ में एक ऐसे पति का किरदार निभाया था जो पत्नी को धोखा देता है और बाद में उसे पछतावा होता है। कुलभूषण अपने इ...