नई दिल्ली, अगस्त 21 -- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि को आज हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कल्याण सिंह के गृह जिले अलीगढ़ में बड़ा समारोह आयोजित किया गया है। इसमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व गवर्नर कलराज मिश्र समेत तमाम लोग पहुंचे हैं। इसी दौरान सीएम योगी से पहले लोगों को संबोधित करने पहुंचे कलराज मिश्र अचानक एक सफेद पर्ची देख नाराज हो गए। भाषण शुरू करते ही कह दिया कि मैं अभी समाप्त करन जा रहा हूं। दरअसल, कलराज मिश्र के भाषण देने के दौरान ही मंच संचालक आत्म प्रकाश मिश्र ने उनके आगे एक सफेद रंग की पर्ची रख दी। पर्ची देखते ही गुस्से में पीछे मुड़कर देखा कि कौन पर्ची रखकर गया है। फिर माइक पर ही पूछ लिया कि ये किसने दिया? बताते हैं कि उस पर्ची पर भाषण को संक्षेप में रखने की अपील थी। इसी अपील ने उन्ह...