नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने भगवान विष्णु की प्रतिमा के पुन: स्थापित करने के मामले में अपनी टिप्पणियों की सोशल मीडिया पर हुई आलोचना के मद्देनजर गुरुवार को कहा कि वह 'सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि किसी ने मुझे बताया कि मैंने जो टिप्पणियां की थीं, इन्हें सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। सुप्रीम कोर्ट ने यूनेस्को की विश्व विरासतों में शुमार मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो मंदिर परिसर में मौजूद जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की सात फुट ऊंची प्रतिमा को पुन: स्थापित करने के अनुरोध से जुड़ी एक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी थी। मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर कई आलोचनात्मक पोस्ट सामने आई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मैं पिछले 10 ...