बरेली, मई 31 -- यूपी के बरेली में मुठभेड़ के दौरान चार दोस्तों को गिरफ्तार कर कैंट पुलिस और एसओजी ने मिल्क पार्लर संचालक की हत्या का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इनमें से दो के पैर में गोली भी लगी है। आरोपियों ने खुद को बड़ा बदमाश साबित करने की होड़ में उसकी हत्या की थी। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया बारादरी के मोहल्ला अशोकनगर निवासी संकित चौहान (25) की शुक्रवार रात कैंट में मोहनपुर पंचायत घर के पास सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी, सर्विलांस और कैंट पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थीं। शनिवार को पुलिस ने केसरपुर निवासी अमन उर्फ रितिक, चनेहटा निवासी जावेद, डिफेंस कॉलोनी नकटिया निवासी आशीष उर्फ सोमू और फरीदपुर के गांव सरकड़ा निवासी अंशू को कैंट में कठपुला पुल के पास मुठभ...