नई दिल्ली, जून 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल में 18 साल बाद खिताबी सूखा समाप्त किया है। आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर आईपीएल 2025 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आरसीबी द्वारा पहला आईपीएल खिताब जीतने पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना दिल खोलकर रख दिया। उनके दिल के अरमां एक लंबे-चौड़े बयान में निकले। 36 वर्षीय कोहली ने एक दमदार वादा भी किया है। कोहली ने कहा कि वह जब तक आईपीएल में खेलेंगे सिर्फ आरसीबी की ओर से उतरेंगे। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से आरसीबी का हिस्सा हैं। उन्होंने 2013 से 2021 तक बेंगलुरु की कप्तानी भी की।'नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा' कोहली ने आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद कहा, ''यह जीत जितनी फैंस के लिए है, उतनी ही टीम के लिए भी है। 18 साल हो गए। मैंने इस टीम को अपनी युवावस्था, अप...