नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद याद हैं? वही जो भारत के खिलाफ मैचों में विकेट का जश्न अलग ही अंदाज में मनाते हैं। गर्दन की लोच और आंखों की अदा से। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में एक बहुत ही शानदार गेंद पर शुभमन गिल को आउट करने के बाद उन्होंने गर्दन को झटक-झटक आंखों की वो अदा दिखाई थी। पिछले महीने एशिया कप के फाइनल में भी संजू सैमसन को आउट करने के बाद भी उन्होंने गर्दन हिला नैनों के इशारों का अपना चिरपरिचित नजारा पेश किया। लेकिन नजाकत भरी अदाओं वाले इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की हसरत तो भारत के एक स्टार को घूंसे बरसाने की है! हाल ही में एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर 27 वर्ष के इस लेग स्पिनर से पूछा गया कि आपको किस क्रिकेटर पर गुस्सा आता है और जिसे आप घूसा मारना चाहते हैं। इसके जवाब में अबरार ने हमारे 'गब्बर' यानी शिखर धवन का...