नई दिल्ली, जून 25 -- भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर हैरतअंगेज बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि कोहली अगर इंग्लैंड दौरे 2025 पर जाते तो जरूर रन बनाते। कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले ने सभी को चौंका दिया था। उन्होंने अपने करियर में 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह अब भारत के लिए केवल वनडे खेलेंगे। उन्होंने 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। गांगुली ने हाल ही में पीटीआई से कहा, "मैं कहूंगा कि यह बहुत अप्रासंगिक है। मेरी शर्तें, किसी और की शर्तें। एक खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ आप समझते हैं। बतौर प्लेयर हर किसी को पता होता है कि ...