रामगढ़, नवम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चुनाव की सुगबुगाहट अब तेज हो चली है। इस कड़ी में गुरुवार को कैथा के कुसुम टोला में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने एक बैठक कर आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जनता से संवाद किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनोज महतो ने कहा कि रामगढ़ नगर निकाय चुनाव अब नजदीक है और वे अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा, कि मैं हमेशा जनता के सुख-दुख में शामिल रहा हूं और आगे भी रहूंगा। मुझे सिर्फ आप सभी का समर्थन और आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं सेवा का अवसर पा सकूं। उन्होंने आगे कहा कि वे केवल वादे करने में नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने में यकीन रखते हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद उपाध्यक्ष रहत...