नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड खबरों में बनी हुई है। ऑडियंस को आर्यन का डायरेक्शन और एक्टर्स की परफॉरमेंस पसंद आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर राघव जुयाल और इमरान हाशमी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वेब सीरीज में राघव के किरदार परवेज की मुलाकात उनके आइडल इमरान हाशमी से होती है। इस सीन के दौरान परवेज उनकी फिल्म मर्डर का गाना 'कहो न कहो' गाता है। अब ये सीन वायरल हो गया है। राघव ने इस सीन के वायरल होने अपर अपनी मेहनत और आर्यन खान के विजन पर बात की है। राघव ने बताया कि वो इस सीन को करने के दौरान असल में रो पड़े थे।असली में रोने लगे थे राघव न्यूज 18 के साथ बातचीत में राघव जुयाल ने इस वायरल सीन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उम्मीद थी म...