मैहर, सितम्बर 29 -- मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार देर रात एक 24 वर्षीय प्राइवेट फाइनेंस कंपनी कर्मचारी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पति का दावा है कि पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष पर 10 लाख रुपए दहेज की मांग और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 24 साल की सचि मिश्रा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सतना जिले के सभापुर की रहने वाली थी और मैहर में एचडीबी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थी। सचि की शादी साल 2023 में रीवा जिले के सिमरिया निवासी 27 साल के अतुल मिश्रा से हुई थी, जो प्राइवेट बैंक में कर्मचारी है। दोनों वर्तमान में मैहर के हरनामपुर रोड पर किराए के मकान में रह रहे थे। वही, सचि ...