नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- हिंदी फिल्मों में अपनी जानदार एक्टिंग और लेखन कला से प्रभावित करने वाले एक्टर कादर खान ने अपनी मेहनत से अलग पहचान बनाई। नाटकों से फिल्मों में पहुंचे एक्टर ने इतने यादगार किरदार निभाए कि आज भी उन्हें याद किया जाता है। उन्होंने करीब 300 से ज़्यादा फिल्मों में एक्टिंग की और 250 से ज़्यादा फिल्मों के लिए डायलॉग लिखने वाले कादर खान ने कभी सोचा नहीं होगा कि उन्हें ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार खुद फोन करेंगे। उन्हें ऐसे ही एक दिन अचानक फोन आया और वो हैरान हो गए।दिलीप कुमार ने किया फोन उन दिनों कादर खान नाटकों में काम किया करते थे। एक दिन उनका नाटक 'ताश के पत्ते' देखने उस समय के मशहूर कॉमेडियन आगा साहब पहुंच गए। वो कादर खान को स्टेट पर परफॉर्म करते देख हैरान थे। उससे भी बड़ी बात थी कि ये नाटक खुद कादर खान ने लिखा और डायरेक्ट किया...