लखनऊ, अप्रैल 20 -- तेलीबाग के मौहारी बाग में रविवार सुबह मैं मरने जा रहा हूं... पत्नी को मैसेज भेजकर सफाई कर्मी अंकित कश्यप (22) ने फांसी लगा ली। डेढ़ वर्ष पहले उसका प्रेम विवाह हुआ था। दो माह से पत्नी बेटी को लेकर मायके में रह रही थी। वहीं, मोहनलालगंज में कामिनी रावत (15) ने फांसी लगा ली। वहीं, इटौंजा में शिवदीप (18) का शव फंदे से लटकता मिला। मौहारी बाग निवासी बिरजू कश्यप के मुताबिक बेटा अंकित कश्यप (22) नगर निगम में निजी सफाई कर्मी था। डेढ़ वर्ष पहले उसका प्रेम विवाह तेलीबाग की माही के साथ हुआ था। दो माह पहले बेटी होने के बाद से माही मायके में ही रह रही थी। अंकित पत्नी को घर आने के लिए कहता था पर वह आने से मना कर देती थी। बिरजू का आरोप है कि होली में अंकित पत्नी माही को लेने के लिए ससुराल गया था। पर ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर माही को...