संवाददाता, अक्टूबर 23 -- यूपी के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो दिनभर वायरल रहा। वायरल वीडियो में एक युवक खुद पर पेट्रोल छिड़ककर बोलते नजर आ रहा है कि अगर मैं मरता हूं तो इसके जिम्मेदार भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला और उनका परिवार होगा। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक श्रीनगर मोहल्ला निवासी रोहित बताया गया, जिसके खिलाफ उसकी पत्नी की ओर से गंगाघाट थाना में घरेलु हिंसा की रिपोर्ट दर्ज है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। श्रीनगर निवासी रोहित ने खुद पर केन से पेट्रोल छिड़कर एक वीडियो रिकार्ड किया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में वह साफ कहता नजर आ रहा है, "अगर मैं आज की डेट में मरता हूं तो इसका जिम्मेदार भगवंतनगर विधायक आशुतो...