नई दिल्ली, जुलाई 19 -- इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने सूदखोरों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। जान देने से पहले उसने एक वीडियो बनाते हुए सूदखोरों के नाम भी बताएं। इसके बाद जहर खाकर खुद ही अस्पताल जा पहुंचा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आज शव का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। पुलिस के मुताबिक महेंद्र पिता कांतिलाल जाधव निवासी पल्हर नगर कल शाम अपनी एक्टिवा से जिला अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल परिसर में जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो वह डॉक्टरों के पास पहुंचा। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई जितेंद्र के अनुसार महेंद्र रेडिमेड कपड़े का काम करता था। करीब 8 महीने पहले उसने काम के सिलसिले में हेमंत वर्मा, आलो...