गया, जून 6 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को गयाजी में कांग्रेस के 'महिला संवाद कार्यक्रम' में शामिल हुए। इस दौरान स्लम की रहने वाली रिया पासवान ने कुछ ऐसा कर दिया। जिसे सुनकर राहुल भी मुस्कुरा दिए। रिया ने कहा कि मैं भी आपकी तरह बड़ा नेता बनना चाहती हूं, आपकी तरह शादी नहीं करना चाहती हूं। स्लम में रहने वाली रिया ने बताया कि मैं जहां रहती हूं, वहां बेरोजगारी, गरीबी है। सभी दलित समाज के लोग रहते हैं। हम जहां रहते हैं, वहां नगर निगम है, मौर्या लोक है, इस्कॉन टेंपल है। लेकिन स्लम एरिया में अच्छी शिक्षा नहीं मिलती है, रहने की अच्छी व्यवस्था नहीं है। अपने इलाके की समस्याएं बताते हुए रिया ने कहा कि हमारे घर से दो मिनट के रास्ते पर नगर निगम है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। स्लम एरिया में नशे की भी समस्...