भोपाल, अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू होकर देश के कई शहरों में आई लव मोहम्मद के नारे ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस नारे पर विवाद भी खूब हुआ। इसके जवाब में नवरात्रि के मौके पर ई लव महादेव के नारे ने भी लोगों का ध्यान खींचा था। अब इस पूरे विवाद पर बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि हमें आई लव मोहम्मद के नारे से कोई परेशानी नहीं है, मैं भी आई लव मोहम्मद बोलूंगा,लेकिन फिर आपको आई लव महादेव से भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एएनआई को दिए इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें इस नारे से बिल्कुल भी कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्होंने समुदायों के बीच आपसी सम्मान बनाए रखने का आग्रह किया। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हमने इसका समर्थन किया। लेकिन जब मैं कहूं 'आई लव म...