रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। राजकली देवी पुस्तकालय पीपल टोला में टैगोर काव्य गोष्ठी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय के संस्थापक एवं प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ मनोज रस्तोगी ने रवि प्रकाश द्वारा लिखित रामपुर के रत्न भाग दो पुस्तक का लोकार्पण किया गया। डॉक्टर मनोज रस्तोगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते विभिन्न जनपदों में श्रेष्ठ महापुरुषों के जीवन चरित्र प्रकाश में लाने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ रीता सिंह ने भारत वंदना शीर्षक से कवित्की पंक्तियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि मैं भारत हूं, मैं भारत हूं। मैं युग-युग खड़ी इमारत हूं। मैं वेद पुराणों की गाथा। मैं भू का उन्नत-सा माथा।।देश प्रेम की काव्य धारा मीनाक्षी ठाकुर ने कहा कि मिटे देश की राह में जो, उनका अभिनंदन करती हूं। पालिका परिषद की भूतपूर्व सभासद नीलम गुप्ता ने टैगोर काव...