बिलासपुर, फरवरी 28 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की नवनिर्वाचित मेयर शपथ लेते समय कुछ ऐसा बोल गई कि वहां मौजूद लोग चौंक गए। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के उप मुख्यमंत्री और एक केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे। इसके कुछ मिनटों के बाद उन्हें दूसरी बार सही शब्द के साथ शपथ लेनी पड़ी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी शुक्रवार को पद की शपथ लेते समय "संप्रभुता" के बजाय "सांप्रदायिकता" शब्द बोल गई। इस वजह से उन्हें दूसरी बार शपथ लेनी पड़ी। मुंगेली नाका मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू अतिथि के रूप में मौजूद थे। वहां बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने विधानी और 70 पार्षदों को शपथ दिलाई। विधानी ने शपथ लेने के दौरान कहा, "मैं भारत की सांप्रदायिकता तथा अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी।" इस ...