संवाददाता, अप्रैल 28 -- 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल को भारत सरकार ने सख्‍त कदम उठाते हुए भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे और उन्‍हें देश छोड़ने का आदेश दिया था। ज्‍यादातर पाकिस्‍तानी नागरिक वापस भेजे जा चुके हैं वहीं पाकिस्तान से शादी करके खुर्जा आई मरियम महमूद की तबियत बिगड़ने से पाकिस्तान की उसकी वापसी अटक गई है। वापसी के लिए उसका पति भी अफसरों से मोहलत मांग रहा है। मरियम महमूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत में रहने देने की गुहार लगाई है। 29 वर्षीय मरियम ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से एक समय पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं। मैं वापस नहीं जाना चाहती। मैं दिल से एक भारतीय के रूप में यहां रहना चाहती हूं।' मरियम ने दावा किया है कि उसने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्...