छतरपुर, सितम्बर 6 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं वन पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री दिलीप अहिरवार गणेश प्रतिमा के पंडाल में मौजूद होकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस संबोधन में मंत्री की जुबान फिसल गई और कह दिया कि मैं भगवान के सिर पर खड़ा होकर बोल रहा हूं। जब तक मंत्रीजी संभल पाते, उनके पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने उनके इस संबोधन का फेसबुक लाइव चलाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में मंत्री दिलीप अहिरवार यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं भगवान के सिर पर खड़ा होकर बोल रहा और उसके बाद वह कहते हैं कि मैं एक बेहद सामान्य सा व्यक्ति हूं,मंत्री और विधायक बाद में हूं। दिलीप अहिरवा...