प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 12 -- यूपी के मेरठ में पत्नी और ससुरालियों की धमकियों से परेशान युवक ने वीडियो बनाने के बाद गुरुवार सुबह सल्फास खाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी ने ढाई माह पूर्व पारिवारिक विवाद में टॉयलेट क्लीनर पी लिया था, जिसके बाद उपचार कराया गया था। सुहेल गार्डन निवासी 45 वर्षीय जान मोहम्मद का निकाह 20 साल पहले मुरादनगर के जलालाबाद निवासी शहनाज से हुआ था। दोनों को पांच बेटियां भी हैं। ढाई माह पूर्व जान मोहम्मद से मामूली विवाद के बाद शहनाज ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। शहनाज ने मजिस्ट्रेट को बयान दिया कि उसने खुद ही सुसाइड का प्रयास किया था। अस्पताल से छुट्टी के बाद शहजान मायके चली गई और पति के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने, मारपीट और जबरन ज्वलनशील पदार्थ पिलाने का आरोप लगाकर तहरीर दी। यह भी पढ़ें- सीएम आवास के पास युवक ने खाया जहर,...