रामपुर, अगस्त 21 -- कारगिल युद्ध में सेना को मजहब से जोड़ते हुए दिए गए विवादित बयान और दिवंगत नेता अमर सिंह की बेटियों पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर दर्ज मुकदमों में बुधवार को सपा नेता आजम खां वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए और बयान दर्ज कराए। कहा कि 'मैं बेगुनाह हूं...मुझे राजनैतिक रंजिश के चलते झूठा फंसाया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली में आजम खां के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आजम खां पर आरोप था कि उन्होंने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की विजय पर धार्मिक वैमनस्यता फैलाने वाला बयान दिया है। वहीं, दूसरी ओर सपा के राज्यसभा सदस्य रहे दिवंगत नेता अमर सिंह की ओर से आजम पर लखनऊ में केस दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोप था कि एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते वक्त आजम खां ने उनकी बेटियों को तेजाब से गलाने की बात कही है। य...