नई दिल्ली, मई 15 -- द किसान सहकारी मिल-रसड़ा के उप सभापति, बब्बन सिंह रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई अश्लील वीडियो पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने वीडियो को झुठलाते हुए कहा कि ये उनकी छवी खराब करने की कोशिश में फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। अपने तथाकथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर बीजेपी नेता बब्बन सिंह ने कहा कि यह वीडियो फर्जी है, मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है। मैं एक बारात में गया था लेकिन डांसर मेरी गोद में नहीं बैठी थी। मैंने उसे रुपये दिए थे। मीडिया से बात करते हुए बब्बन सिंह ने वीडियो के बारे में कहा कि हम शुरू से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। 1993 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था भाजपा से। वीडियो हमारी छव कराने के लिए साजिश के तहत है। मैं बिहार में एक बारात में गया था। वहां, भाजपा विधायक केतकी सिंह के पति और उनक...