नई दिल्ली, मई 12 -- पहलगाम हमले को लेकर दिए अपने बयानों के बाद पाकिस्तान में चर्चा पाने और भारत में आलोचना के शिकार हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जवाब दिया है। उन्होंने खुद को किसान कौम का बेटा बताते हुए कहा कि वह बागी हो सकते हैं, लेकिन गद्दार नहीं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए थे और उन्हें डरपोक तक कह डाला था। 6 मई को एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इस असफलता के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए। सत्यपाल मलिक का यह बयान पाकिस्तान में बहुत चर्चित हुआ। पाकिस्तान के कई नेताओं और सेना ने उनके बयान का सहारा लेकर अपना बचाव किया और भारत सरकार पर दोष म...