नई दिल्ली, फरवरी 24 -- महाकुंभ 2025 समाप्ति की ओर है। इस बीच बॉलिवुड सिलेब्रिटीज का प्रयागराज पहुंचना लगा हुआ है। कुछ वक्त पहले छावा एक्टर विकी कौशल संगम में स्नान करने पहुंचे थे। अब उनकी मां अपनी बहू कटरीना को लेकर त्रिवेणी में डुबकी लगाने पहुंचीं। कटरीना ने मीडिया को बताया कि वह पूरा दिन प्रयागराज में रुकेंगी। परमार्थ निकेतन में स्वामीजी से बातें करेंगी और इसके महत्व के बारे में चर्चा करेंगी।कटरीना ने खुद को माना भाग्यशाली कटरीना कैफ के पति विकी कौशल महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आकर संगम में स्नान कर चुके हैं। वह अपनी फिल्म छावा की रिलीज के पहले आए थे। अब उनकी वाइफ कटरीना कैफ भी वहां पहुंचीं। कटरीना ने महाकुंभ में आने के अनुभव के बारे में मीडिया से कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस वक्त यहां आ सकी। मैं बहुत खुश हूं। मैं आभारी हूं कि यहां...