आलोक शर्मा, फरवरी 15 -- सर चार महीने की प्रेगनेंसी है.. अभी दौड़ नहीं सकती हूं। मुझे बाद में दौड़ का वक्त दे दीजिए। पुलिस भर्ती के लिए 37वीं वाहिनी पीएसी मैदान में दौड़ चल रही है। प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 27 तक चलनी है। ऐसे में कुछ महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दी गई तिथि के बजाय कुछ और समय मांगा है। इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों के आवेदन रोचक हैं। एक महिला अभ्यर्थी जहां चार माह की गर्भवती है वहीं दूसरी को कुछ ही समय पूर्व ऑपरेशन से बच्चा हुआ है। सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए इनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं। इन दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने डाक्टर की रिपोर्ट के बिना दोनों को दौड़ में शामिल होने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही 21 युवक भी हैं जिन्होंने मेडिकल...