लखनऊ, जुलाई 6 -- चारबाग स्थित रविन्द्रालय सभागार में आयोजित 'दलित समाज चिंतन सम्मेलन में प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मैं अपने प्रदेश का सबसे बड़ा सफाई कर्मी हूं। इसलिए सफाई कर्मियों का शोषण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनका शोषण करने उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दलित समाज के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक समस्याओं पर गहन चिंतन व परिचर्चा के लिए प्रदेश में पहली बार आयोजित हुए दलित चिंतन सम्मेलन का शुभारंभ भगवान वाल्मीकि, बाबा साहेब आंबेडकर जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकाय, सफाई कर्मियों की बदौलत वैश्विक नगर बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में जी 20...