नई दिल्ली, जून 6 -- कभी कारोबार जगत की बड़ी हस्तियों में शुमार विजय माल्या को अब भगोड़ा कहा जाता है। भारत भी ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा हुआ है। इसी बीच उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स के डूबने पर खुलकर बात की और पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी पर निशाना साधा। माल्या का कहना है कि कंपनी की खराब हालत के समय वह मुखर्जी के पास गए थे। राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे माल्या ने 2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'इस बात से सहमत हूं कि इसने 2008 तक हमारे पक्ष में काम किया। इसके बाद क्या हुआ? आसान है। आपने कभी लेहमन बंधुओं का नाम सुना है? आपने कभी वैश्विक आर्थिक संकट के बारे में सुना है? क्या इसने भारत पर असर नहीं डाला? बिल्कुल डाला है।' उन्होंने कहा, 'हर सेक्टर प्रभावित हुआ था। पैसा आना रुक गया था। ...