कानपुर, मार्च 1 -- - पान मसाला के छींटे पड़ने का विरोध करना पड़ गया भारी - बाइक सवार आरोपितों ने बीच सड़क की गुंडई, मुकदमा कानपुर, संवाददाता। मैं पुलिस विभाग से हूं तो मैं भी यहीं सीएसए में रहता हूं जो करना हो कर लेना यह धमकी देते हुये बाइक सवार दबंगों नें सिपाही से गाली-गलौज कर उसे बेरहमी से पीट दिया। पान मसाला थूकने के दौरान सिपाही पर छींटे पड़ गये थे। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने पीट दिया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी कार्यालय कर्नलगंज में तैनात सिपाही रंजीत सिंह की तहरीर के अनुसार वह कार्यालय में आये प्रार्थना पत्रों की जांच के संपादन का कार्य करते हैं। 27 फरवरी को एक प्रार्थना पत्र की जांच के लिए बाइक से कोहना जा रहा था। मट्ठा व लस्सी भंडार की दुकान के पास बाइक सवार दो युवकों में से चला रहे आरो...