फतेहपुर, जून 24 -- फतेहपुर,संवाददाता। राधा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के पास एक विचित्र शिकायत पहुंची है। सब्जी कारोबार करने वाले युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी से पुलिस उसकी रक्षा करे। पत्नी उससे पहले चार लोगों से शादी कर चुकी थी। वह पांचवां पित है लेकिन एक साल में ही पत्नी ने उसे भी छोड़ कर उसके भाई को अपना लिया है। अब उसे और उसके माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया है। उसे अब पत्नी से ही जान का खतरा महसूस हो रहा है। पुलिस उसकी जान की रक्षा करे और उसे व माता-पिता को घर में रहने की व्यवस्था कराए। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक पंकज सब्जी विक्रेता है। उसने बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2024 को बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही पत्नी का व...